NIELIT CCC 2023 Admit card, Result, Certificate, Online Form

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान संस्था द्वारा कम्प्युटर शिक्षा के विषय में कोर्स ऑन कम्प्युटर कान्सैप्ट जिसे NIELIT CCC के नाम से भी जाना जाता है, इसकी परीक्षा पूरे वर्ष में मासिक रूप आयोजित की जाती है। सीसीसी परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा NIELIT CCC Certificate ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है, जिसे केंद्र एवं राज्य सरकार के आयोग द्वारा निकली जाने वाली कई भर्तियों में अनिवार्य रूप से मान्य भी किया जाता है। कोई भी परीक्षार्थी Course On Computer Concepts Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और परीक्षा में पास होकर अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है।

नीलिट ट्रिपल सी (CCC) परीक्षा से संबन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे- आवेदन कैसे करना है, परीक्षा कितने दिनों में होती है, ऑनलाइन अप्लाई करने का शुल्क कितना पड़ता है, यह कितने दिनों तक मान्य रहता है, रिजल्ट परीक्षा के कितने दिन बाद आता है, सर्टिफिकेट कब प्राप्त होगा आदि की जानकारी आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी देखें:- NIELIT CCC September 2023 Admit Card डाउनलोड करें

NIELIT Quick Links

यहाँ तालिका में नीलिट सीसीसी परीक्षा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक दिये गए हैं, जिनके द्वारा आप अपना रिजल्ट, प्रवेश पत्र, आवेदन फॉर्म की स्थिति आदि की जानकारी एक क्लिक में प्राप्त कर सकते हैं।

NIELIT CCC Result Check Now
CCC Admit Card Download
Check Application Status
Visit Official Website
NIELIT CCC Sarkari Result Go

इस पेज पर NIELIT Course On Computer Concept के बारे में आप निम्न क्रम से जानकारी को प्राप्त करेंगे-

  1. सबसे पहले हम देखेंगे की नीलिट सीसीसी एडमिट कार्ड कैसे प्राप्त करना है?
  2. इसके बाद जानेंगे कि ट्रिपल सी का रिजल्ट कैसे चेक करना है?
  3. कितने अंक प्राप्त करने पर कौन-सा ग्रेड मिलता है?
  4. फिर सीसीसी परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करना है और इसमें कितना शुल्क लगता है?
  5. सीसीसी सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

NIELIT CCC Admit card 2023 कैसे डाउनलोड करें?

वे अभ्यर्थी जो इस कोर्स के लिए पहले से फॉर्म भर चुके हैं और एग्जाम डेट आने के बाद अपना NIELIT CCC Admit card 2023 डाउनलोड/प्रिंट करना चाहते हैं, तो वे बताए गए इन निर्देशों का पालन करें-

नीलिट ट्रिपल सी प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए

  • ऊपर NIELIT Quick Links सेक्शन में दिये गए लिंक “CCC Admit Card Download” जाएँ
  • अब पेज पर दिख रहे पहले कॉलम में अपना परीक्षा वर्ष दर्ज करें
  • इसके बाद उस मासिक परीक्षा का चयन करें जिसके लिए आपने आवेदन किया था
  • फिर अभ्यर्थी अपना एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें जो की आवेदन फॉर्म में मुद्रित है
  • अपनी जन्मतिथि डालें जो कि (dd-mon-yyyy)* के पैटर्न में हो।
  • फिर पेज पर दिख रहे Captcha Code कोड को दर्ज करें और View बटन पर क्लिक करें
  • अब आप अपना NILIT CCC Admit Card डाउनलोड या प्रिंट कर सकते सकते हैं।

*ध्यान दें- जब प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अपनी Date of Birth दर्ज करेंगे तो महीने में अंग्रेजी के मात्र तीन अक्षर का प्रयोग करेंगे। जैसे; यदि किसी विद्यार्थी की जन्मतिथि 05 जनवरी 2003 है तो उसके लिए [05-Jan-2003] दर्ज करेंगे।

NIELIT CCC Admit card 2023
NIELIT CCC Admit card 2023

NIELIT CCC Result कैसे देखें?

आम तौर पर कोर्स ऑन कम्प्युटर कान्सैप्ट की परीक्षा देने के 2-3 महीने के बाद परीक्षा परिणाम जारी हो जाता है, और फिर यह संस्था के आधिकारिक पोर्टल student.nielit.gov.in पर सुरक्षित रहता है, जिसे विद्यार्थी कभी भी चेक कर सकते हैं। विद्यार्थी ट्रिपल सी का रिजल्ट रोल नंबर, अभ्यर्थी के नाम या एप्लिकेशन नंबर द्वारा चेक कर सकते हैं। विद्यार्थी के अनुक्रमांक (CCC Result by Roll number) से रिजल्ट देखने का पूरा प्रोसेस निम्न प्रकार से दिया गया है-

  • सबसे पहले ऊपर Quick Link सेक्शन में दिये गए “NIELIT CCC Result Check Now” लिंक पर जाएँ
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर दिये गए सभी कॉलम को भरना है
  • पहले कॉलम में परीक्षा वर्ष चुनें
  • इसके बाद जिस महीने की परीक्षा लिए आवेदन किया था उसका चयन करें
  • अब रोल नंबर दर्ज करें
  • फिर जन्मतिथि डाले
  • पेज पर दिख रहे Captcha Code को भरें और “View” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना NIELIT CCC Result दिख जाएगा जिसे प्रिंट बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

इसी प्रकार Nilit CCC Sarkari Result Search By Candidate Name/ Application no. से भी परीक्षा रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। यह रिजल्ट हमेशा के लिए मान्य होता है, अतः यदि आप उत्तीर्ण हैं तो इसे दोबारा करने की आवश्यकता नहीं है।

NIELIT CCC Grade System

परीक्षा में दिये गए सही उत्तरों की संख्या के आधार पर विद्यार्थी को पास या फेल किया जाता है। पास होने वाले अभ्यर्थियों को उनके अंकों के अनुसार ग्रेड प्रदान किए जाते हैं, जिसमें उच्चतम ग्रेड-S एवं निम्नतम ग्रेड-D को माना गया है। इस तालिका द्वारा आप NIELIT CCC Grade System को समझ सकते हैं-

प्राप्तांक (प्रतिशत में)ग्रेड
85 से 100S
75 से 84 तकA
65 से 74 तकB
55 से 64 तकC
50 से 55 तकD

इसके अलावा परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के रिजल्ट में ABS एवं फेल होने वाले विद्यार्थी के रिजल्ट में F का संकेतन दिया होगा। Grade System & Marks List की विस्तृत जानकारी नीचे फोटो में दर्शाई गयी है।

NIELIT CCC Grade System
NIELIT CCC Grade System & Marks List

Sarkari Exam : Sarkari Result 10+2 [Latest Govt Jobs]

NIELIT CCC
NIELIT CCC Admit card, Result, Certificate, Online Test

विद्यार्थियों द्वारा पुछे जाने वाले कुछ प्रश्न – FAQ

नीलिट सीसीसी परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

नीलिट की ऑफिशियल वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाकर “Apply Online” पर क्लिक करें, इसके बाद कोर्स में Course on Computer Concepts-CCC का चयन करके परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NIELIT CCC Certificate कैसे डाउनलोड करें?

विद्यार्थी certificate.nielit.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन संख्या से NIELIT CCC Certificate डाउनलोड कर सकते हैं।

ट्रिपल सी प्रमाण पत्र कितनी बार डाउनलोड कर सकते हैं?

कम्प्युटर कोर्स ट्रिपल सी प्रमाण पत्र को अधिकतम तीन बार डाउनलोड किया जा सकता है।

नीलिट ट्रिपल सी कोर्स कितने महीने का होता है?

आम तौर पर सभी कम्प्युटर शिक्षण संस्थानो में यह कोर्स तीन महीने का होता है।

ट्रिपल सी का फुल फॉर्म क्या है?

नीलिट द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा सीसीसी या ट्रिपल-सी का फुल फॉर्म “कोर्स ऑन कम्प्युटर कॉन्सेप्ट्स” है।

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम