CCL Various Post Admit Card 2023 [Download Link]

आयोग ने सेंट्रल कोल्डफील्ड के रिक्त पदों भर्ती परीक्षा के लिए CCL Various Post Admit Card 2023 जारी कर दिये हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वे दिनांक 1 मई से अपना CCL Hall Ticket 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।

CCL Various Post recruitment 2023 सेंट्रल कोल्डफील्ड लिमिटेड ने अपने विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसकी सूचना आयोग ने CCL Notification 2023 के जरिये दी। इस भर्ती के लिए सभी मैट्रिक पास युवा जो 18 से 33 वर्ष की आयु के बीच हैं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। CCL Bharti 2023 में आवेदन करने के इच्छुक सभी युवा पहले विभागीय विज्ञापन को पढ़ें, उसके बाद नीचे तालिका में दिये गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें।

CCL Vacancy 2023 से जुड़ी सभी प्रकार की संक्षिप्त जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे आर्टिकल को देख सकते हैं, जिसमें सीसीएल के पदों के अनुसार योग्यता, आयु सीमा, रिक्त पद, आवेदन शुल्क और अन्य जानकारी उपलब्ध कराई गयी है।

CCL Various Post recruitment 2023 Full Details

भर्ती का नामसीसीएल विभिन्न पदों पर भर्ती
आयोगसेंट्रल कोल्डफील्ड लिमिटेड
पद का नाममाइनिंग सिरदार, इलेक्ट्रिशियन/तकनीशियन, डेप्युटी सर्वेयर, असिस्टेंट फोरमैन
कुल रिक्तियाँ230 पोस्ट
योग्यताहाईस्कूल पास
प्रकारसरकारी नौकरी
भर्ती की स्थितिCCL Vacancy Admit Card 2023 जारी
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.centralcoalfields.in
हेल्पलाइन नंबर1800-345-6501

CCL Vacancy 2023 Post wise Eligibility

Central Coldfield Limited के द्वारा निकाली गयी विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पोस्ट के अनुसार पद निर्धारित किए गए हैं। जिसका विवरण आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार निम्न है;

1. Mining Sirdar (माइनिंग सिरदार)

पदों की संख्या: 77

योग्यता: कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो + माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या माइनिंग सिरदार में सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

2. Electrician/ Technician (इलेक्ट्रिशियन/तकनीशियन)

पदों की संख्या: 26

योग्यता: हाईस्कूल पास + इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट

3. Deputy Surveyor (डेप्युटी सर्वेयर)

पदों की संख्या: 20

योग्यता: कक्षा 10वीं(मैट्रिक) पास + माइंस सर्वे में सर्टिफिकेट

4. Assistant Foreman (असिस्टेंट फोरमैन)

पदों की संख्या: 107

योग्यता: भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

CCL Bharti 2023 Age Limit

CCL Various Post recruitment 2023 परीक्षा के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष तय की गयी है। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणियों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है जिसकी जानकारी आप CCL Notification 2023 को नीचे लिस्ट से डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं।

न्‍यूनतम आयु (Minimum Age)18 वर्ष
अधिकतम आयु (Maximum Age)33 वर्ष
आयु सीमा गणना दिनांक (As on Date)19 अप्रैल 2023
CCL Bharti 2023 के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

Important Dates for CCL Recruitment 2023

कोल इंडिया भर्ती 2023 से संबन्धित कुछ महत्वपूर्ण दिनांक जो की इस भर्ती के लिए आवश्यक है, CCL Recruitment 2023 Sarkari Result पर निम्न प्रकार से दी गयी है :

  • आवेदन प्रारम्भ : 30 मार्च 2023
  • अंतिम तिथि : 19 अप्रैल 2023
  • परीक्षा तिथि : 05 मई 2023
  • प्रवेश पत्र जारी दिनांक : 01 मई 2023

Online Application Fee

सभी उम्मीदवार जो CCL Vacancy 2023 में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग OBC के अभ्यर्थियों को 200/- एवं अनुसूचित जाति SC/ अनुसूचित जनजाति ST और दिव्याङ्ग PH अभ्यर्थियों को 0/- रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

CCL Vacancy Admit Card 2023 [Link]

CCL Various Post Admit Card 2023 डाउनलोड करेंClick Here
CCL Bharti 2023 के लिए आवेदन करेंApply Online
CCL Notification 2023 को डाउनलोड करेंOfficial Notification
टेलीग्राम जॉब अलर्ट ग्रुप जॉइन करेंJoin Telegram
सीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँOfficial Website

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम