BSF Constable Tradesman Admit Card 2023 [Link] @bsf.gov.in

BSF Constable Tradesman Admit Card : सीमा सुरक्षा बल की कांस्टेबल भर्ती की पहले चरण की परीक्षा के लिए आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है। जिसमें BSF Constable Tradesman Exam Dates और PST PET Admit Card जारी होने की तिथियों के बारे में बताया गया है।

प्रवेश पत्र जारी होंगेमई के दूसरे सप्ताह में
परीक्षा तिथिमई के तीसरे सप्ताह में
परीक्षा चरणप्रथम
नोटिस जारी दिनांक02/05/2023
विभाग का नाम गृह मंत्रालय

BSF Constable Tradesman Admit Card 2023

आयोग ने नोटिस में कहा है कि बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से पूर्व मई के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिये जाएंगे। BSF Tradesman Constable Admit Card को डाउनलोड करने के लिए आयोग जल्द ही डायरेक्ट लिंक जारी करेगा। जिसे आप नीचे तालिका में दिये गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

BSF Constable Tradesman Exam Dates Notice
BSF Constable Tradesman Exam Dates & Admit Card Notice

BSF Constable Exam Pattern

अधिसूचना में BSF Constable Exam Pattern जो कि BSF Exam 2023 के लिए तय किया गया है, इसकी जानकारी भी दी गयी है। जिसके अनुसार बीएसएफ कांस्टेबल सीधी भर्ती निम्न 3 चरणों में सम्पन्न कराई जाएगी-

Phase-I

परीक्षा का पहले फेज में शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PST/PET) की प्रक्रिया पूर्ण होगी।

Phase-II

दूसरे फेज में लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन होगा, जिसे सिर्फ पहले फेज को पास करने वाले अभ्यर्थी ही दे सकते हैं।

Phase-III

पहले और दूसरे फेज में पास हुए अभ्यर्थी तीसरे फेज की परीक्षाओं के लिए पात्र होंगे, जिसमें उन्हें निम्न परीक्षाएँ देनी होंगी:

  1. दस्तावेज सत्यापन
  2. ट्रेड टेस्ट
  3. चिकित्सीय परीक्षण (DME/RME)

BSF Constable Admit Card 2023 Download Link

»प्रवेश पत्र डाउनलोड करें»परीक्षा तिथि नोटिस
»नोटिफिकेशन डाउनलोड»टेलीग्राम ग्रुप

BSF Constable PST PET Admit Card को आप इसे ऊपर दी गयी तालिका के डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड सकते हैं।

BSF Constable Tradesman Admit Card 2023
BSF Constable Tradesman Admit Card 2023

सीमा सुरक्षा बल कांस्टेबल भर्ती

Update(1 मार्च 2023): सरकारी नौकरी की तैयारी कर युवाओं के लिए खुशखबरी। सीमा सुरक्षा बल ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती के अंतर्गत 64 महिला और 1220 पुरुष अभ्यर्थियों के लिए पद निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थियों को इस भर्ती में आवेदन करने लिए पहले निर्धारित योग्यताओं के लिए पात्र होना होगा। सभी पात्रताओं के पूरा होने पर अभ्यर्थी आर्टिकल के अंत में दिये गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। BSF Tradesman Constable Bharti 2023 से जुड़ी आवश्यक जानकारी संक्षिप्त रूप में नीचे दर्शाई गयी है। अभ्यर्थी इसका अवलोकन करने के बाद ही अपना BSF Constable Tradesman 2023 Form Online करें।

BSF Constable Tradesman Bharti 2023 Full Details : भर्ती की जानकारी

Border Security Force Constable Tradesman के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके तहत अभ्यर्थी दिनांक 27 फरवरी से 27 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। BSF Constable Tradesman Recruitment 2023 में इच्छुक युवा, भर्ती के लिए पात्र होने पर पात्र रिक्तियों के लिए फॉर्म ऑनलाइन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी कुछ संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है:

भर्ती का नामBSF Constable Tradesman Bharti 2023
आयोगसीमा सुरक्षा बल (BSF)
पद का नामविभिन्न पद
कुल वेकेंसी1284
योग्यताहाईस्कूल पास
प्रकारसरकारी नौकरी
वेतन21700/- से 69100/-
आवेदन शुरू27 फरवरी 2023
अंतिम तिथि27 मार्च 2023
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वैबसाइटbsf.gov.in

BSF CT Constable Important Dates : महत्वपूर्ण दिनांक

BSF Constable Tradesman Bharti 2023 से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण दिनांक जो की इस भर्ती के लिए आवश्यक है, निम्न प्रकार से दी गयी है:

  • आवेदन प्रारम्भ : 27 फरवरी 2023
  • अंतिम तिथि : 27 मार्च 2023
  • परीक्षा दिनांक : May 2nd Week
  • प्रवेश पत्र जारी दिनांक : परीक्षा से पूर्व

BSF Tradesman Age Limit : आयु सीमा

न्‍यूनतम आयु (Minimum Age)18 वर्ष
अधिकतम आयु (Maximum Age)25 वर्ष
आयु सीमा गणना दिनांक (As on Date)27 मार्च 2023
भर्ती के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

SSB Tradesman Constable Application Fee : आवेदन शुल्क

Border Security Force भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए उनकी कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया है, जिसके अनुसार अभ्यर्थियों को इस भर्ती में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा-

  • General/ EWS/ OBC l : 100/-
  • SC / ST : 0/-
  • सभी कैटेगरी की महिला एवं दिव्याङ्ग के लिए : 0/-

BSF Constable Trade wise Vacancy : रिक्तियाँ

यह भर्ती BSF Constable tradesman recruitment 2023 के कुल 1284 पदों के लिए कराई जा रही है। इसके अंतर्गत युवाओं को विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित किया जाएगा। जिन ट्रेड के लिए ये रिक्तियाँ निकली हैं, और उसमें कितने पद रिक्त हैं, इसकी जानकारी इस तालिका में दी गई है:

ट्रेड का नामवैकेंसीट्रेड टेस्ट
Cobbler23Yes
Washer man132Yes
Tailor13Yes
Barber60Yes
Sweeper277Yes
Waiter05नहीं होगा
Cook480नहीं होगा
Water Carrier294नहीं होगा

BSF Constable Eligibility : अनिवार्य योग्यता

Border Security Force में Constable Tradesman के 1284 पदों के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों के पास निम्‍न योग्‍ताएं होना अनिवार्य हैं, जो आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार दी गई हैं:

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • संबन्धित ट्रेड में ITI/NCVT सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो (यह सिर्फ ITI की पोस्ट के लिए है)।

ट्रेड के अनुसार योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफ़िकेशन देखें।

BSF Constable Tradesman Physical Standards : शारीरिक मानक

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए मानक

  • लंबाई : 165 cms
  • सीना : 75-80 cms
  • रनिंग : 24 मिनट में 05 किलोमीटर

महिला अभ्यर्थियों के लिए मानक

  • लंबाई : 155 cms
  • रनिंग : 8.30 मिनट में 1.6 किलोमीटर

BSF Constable Various Post 2023 Documents : महत्वपूर्ण दस्तावेज़

BSF Constable Various Post 2023 में आवेदन करने से पहले इच्‍छुक अभ्‍यर्थी नीचे दिए गए इन सभी दस्‍तावेजों (Documents) को साथ अवश्‍य रख लें-

  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • अभ्‍यर्थी के हस्‍ताक्षर
  • वैध मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी
  • हाईस्कूल, इंटर एवं स्नातक की मार्कशीट
  • ITI सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड आदि।

BSF Constable Tradesman 2023 Admit Card, SSB Constable Tradesman Bharti, BSF Constable Tradesman Sarkari Result go, Border Security Force Tradesman Recruitment, के लिए ऊपर तालिका में दिये गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम