Bank Of Baroda Vacancy 2023 [Apply Online] : बैंक ऑफ बड़ौदा में Acquisition Officer के 500 पदों पर भर्ती

बैंक ऑफ बड़ौदा में देश के प्रतिभाशाली युवाओं को नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका। Bank Of Baroda Vacancy 2023 के अंतर्गत 500 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी हो चुका है। इन 500 रिक्त पदों के लिए Acquisition Officer के विभिन्न पदों पर भर्ती कराई जाएगी। इस भर्ती से जुड़ी हुई समस्त जानकारी जैसे- आवेदन शुल्क, कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी, लास्ट डेट और आवेदन करने का लिंक आदि को आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं और विस्तृत जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी किए गए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

Bank Of Baroda Vacancy 2023

बैंक ऑफ बड़ौदा के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके तहत अभ्यर्थी दिनांक 14 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। BOB Recruitment 2023 में इच्छुक युवा अपनी योग्यता स्नातक डिग्री धारक होने पर पात्र रिक्तियों के लिए फॉर्म ऑनलाइन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी कुछ संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है:

भर्ती का नामबैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2023
पद का नामAcquisition Officer
कुल वेकेंसी500
योग्यताग्रेजुएट पास
प्रकारसरकारी नौकरी
नियुक्ति प्रक्रियापरीक्षा द्वारा
आवेदन शुरू22 फरवरी 2023
अंतिम तिथि14 मार्च 2023
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वैबसाइटwww.bankofbaroda.in
Bank Of Baroda Vacancy 2023
Bank Of Baroda Vacancy 2023 Apply Online

Bank of Baroda Acquisition Officer 2023 Full Details

Important Dates : महत्वपूर्ण दिनांक

Bank of Baroda AO Bharti 2023 से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण दिनांक जो की इस भर्ती के लिए आवश्यक है, निम्न प्रकार से दी गयी है:

  • आवेदन प्रारम्भ : 22 फरवरी 2023
  • अंतिम तिथि : 14 मार्च 2023
  • परीक्षा तिथि : निर्धारित तिथियों के अनुसार
  • प्रवेश पत्र जारी दिनांक : परीक्षा से पूर्व

Age Limit : आयु सीमा

न्‍यूनतम आयु (Minimum Age)21 वर्ष
अधिकतम आयु (Maximum Age)28 वर्ष
आयु सीमा गणना दिनांक (As on Date)01 फरवरी 2023
BOB Acquisition Officers भर्ती के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

Application Fee : आवेदन शुल्क

BOB Acquisition Officer भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए उनकी कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया है, जिसके अनुसार अभ्यर्थियों को इस भर्ती में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा-

  • General/ EWS/ OBC l : 600/-
  • SC / ST : 100/-
  • सभी कैटेगरी की महिला एवं दिव्याङ्ग के लिए : 100/-

Category wise Vacancy : कुल रिक्तियाँ

कैटेगरीरिक्तियां
अनारक्षति (UR)203
अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC)135
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)50
अनुसूचित जाति (SC)75
अनुसूचित जनजाति (ST)37
कुल पद500

Eligibility : योग्यता

Bank of Baroda की Acquisition Officer recruitment 2023 के 500 पदों के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों के पास निम्‍न योग्‍ताएं होना अनिवार्य हैं, जो आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार दी गई हैं:

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
  • साथ में 01 वर्ष का अनुभव प्राप्त किया हो।

अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफ़िकेशन देखें।

Bank of Baroda Bharti 2023 Apply Online [लिंक]

»ऑनलाइन आवेदन करें»नोटिफिकेशन डाउनलोड
»होमपेज»टेलीग्राम ग्रुप

BOB Recruitment 2023 Important Documents

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2023 में आवेदन करने से पहले इच्‍छुक अभ्‍यर्थी नीचे दिए गए इन सभी दस्‍तावेजों (Documents) को साथ अवश्‍य रख लें-

  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • अभ्‍यर्थी के हस्‍ताक्षर
  • वैध मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी
  • हाईस्कूल, इंटर एवं स्नातक की मार्कशीट
  • आधार कार्ड आदि।

Bank Of Baroda Bharti 2023 Exam City : परीक्षा के लिए चयनित शहर

यहाँ पर बैंक ऑफ बड़ौदा अधिग्रहण अधिकारी भर्ती परीक्षा के आयोजन के लिए चयनित किए गए कुछ परीक्षा शहर दिये गए जहाँ पर आवेदकों की संख्या के अनुसार सेंटर बनाए जाएंगे, उनकी लिस्ट दी गयी है-

  1. दिल्ली
  2. मुंबई
  3. कोलकाता
  4. बंगलुरु
  5. चेन्नई
  6. हैदराबाद
  7. अहमदाबाद
  8. सूरत
  9. पुणे
  10. जयपुर
  11. लखनऊ
  12. एर्णाकुलम
  13. इंदौर
  14. नागपुर
  15. पटना
  16. राजकोट
  17. वाराणसी
  18. प्रयागराज
  19. बरेली
  20. चंडीगढ़
  21. गुवाहाटी
  22. मेंगलुरु
  23. कोयम्बटूर
  24. विशाखापटनम
  25. उदयपुर
  26. जोधपुर

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम