State Bank of India Junior Clerk Bharti 2022 (आवेदन करें)

SBI Junior Clerk Bharti 2022 Sarkari Result Go

भारतीय स्‍टेट बैंक(SBI) ने State Bank of India Junior Clerk Bharti 2022 के लिए 5008 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की। इ‍च्‍छुक अभ्‍य‍र्थी दिनांक 07 सितंबर 2022 से SBI के Junior Associate Clerk के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एसबीआई जूनियर क्‍लर्क के पदों पर आवेदन करने से पूर्व पद के लिए निर्धारित योग्‍यता का अवलोकन एक बार अवश्‍य करें।

  • विज्ञापन संख्‍या : CRPD/CR/2022-23/15
  • कुल पद : 5008
  • आवेदन प्रारम्‍भ : 07 सितंबर 2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27 सितंबर 2022
  • आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि : 27 सितंबर 2022
  • प्रथम चरण की परीक्षा : नवंबर 2022
  • दूसरे चरण की परीक्षा : दिसंबर 2022

योग्‍यता | Eligibility For SBI JA Clerk Recruitment 2022

एसबीआई क्‍लर्क भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्‍य‍र्थी के पास निम्‍न योग्‍यताएं(Eligibility) होनी आवश्‍यक हैं-

  • स्‍नातक डिग्री में पास हो या Appearing हो।
  • क्षेत्रीय भाषा की जानकारी हो।

एसबीआई जूनियर एसोशिएट क्‍लर्क भर्ती के लिए आवेदन शुल्‍क | Application Fee

आयोग द्वारा फाॅर्म ऑनलाइन करने में कैटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्‍क (Application Fee) की जानकारी यहॉं लिस्‍ट में दी गई है-

वर्ग (Category)

शुल्‍क (Application Charges)

सामान्‍य (General) 750/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) 750/-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 750/-
अनुसूचित जाति (SC) 0/-
अनुसूचित जनजाति (ST) 0/-
दिव्‍यांग (PH) 0/-

ऊपर दी गई ऑनलाइन आवेदन फीस की जानकारी आयोग द्वारा निर्धारित है एवं आधिकारिक नोटिफिकेशन में निहित है। लेकिन यदि आप किसी कैफे आदि से फार्म भरवाते हैं तो वह फॉर्म भरने के लिए अतिरिक्‍त शुल्‍क ले सकता है।

तो स्‍वयं से फार्म भरें एवं विवरण भरते समय अपने द्वारा दर्ज की गई जानकारी को दोबारा से चेक अवश्‍य करें। नहीं तो यदि आप गलत जानकारी भर देते हैं तो गलत वि‍वरण देने के कारण हो सकता है आपको परीक्षा में बैठने से रोक दिए जाए।

आयु सीमा | Age Limit  For SBI Junior Clerk 2022

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निकाली गई भर्ती SBI Junior Associate Clerk 2022 में Apply करने के लिए आयोग ने एक निश्चित आयु सीमा निर्धारित की है जिसके अनुसार-

  • न्‍यूनतम आयु : 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 28 वर्ष
  • आयु सीमा गणना दिनांक : 01 अगस्‍त 2022

आयोग के भर्ती नियमों के अनुसार भारतीय स्‍टेट बैंक जूनियर क्‍लर्क परीक्षा में आवेदन करने के लिए वर्गों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट का भी प्रावधान दिए गया है।

आयु सीमा में छूट | Age Relaxation for SBI Clerk Recruitment 2022

State Bank Of India द्वारा जारी SBI Clerk Recruitment 2022 के ऑफिशियल नोटि‍फिकेशन के अनुसार अभ्‍यर्थियों को निम्‍न प्रकार से लाभ मिल सकता है –

SBI Clerk Age relaxation notice 2022
Image Source : State Bank of India Junior Clerk Notification 2022

Age relaxation के लाभ के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करने के लिए Official Notification अवश्‍य पढ़ें।

कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी | SBI Clerk 2022 Category wise Vacancy

SBI ने जूनियर एसाेसिएट क्‍लर्क की भर्ती के लिए कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी जारी की हैं जो कि नीचे लिस्‍ट में निम्‍नवत हैं-

वर्ग (Category)

रिक्‍त पद | Vacancy Details

सामान्‍य (General) 2143 पद
अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) 1165 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 490 पद
अनुसूचित जाति (SC) 743 पद
अनुसूचित जनजाति (ST) 467 पद
कुल पद (Total Post)  5008

राज्‍य के अनुसार वैकेंसी | SBI Clerk Vacancy 2022 State wise

यहॉं पर SBI Clerk 2022 की State wise Vacancy की जानकारी दी गई है। जिसमें राज्‍य, वहॉं की क्षेत्रीय भाषा(Local Language) और उस राज्‍य में एसबीआई क्‍लर्क (Junior Associate) के कुल रिक्‍त पदों की जानकारी दी गई है-

राज्‍य का नाम (State) क्षेत्रीय भाषा (Local Lang.) कुल रिक्‍त पद (Total Vacancy)
दिल्‍ली हिन्‍दी 32
राजस्‍थान हिन्‍दी 284
उत्‍तर प्रदेश हिन्‍दी/उर्दू 631
उत्‍तराखण्‍ड हिन्‍दी 120
मध्‍य प्रदेश हिन्‍दी 398
छत्‍तीसगढ़ हिन्‍दी 92
हरियाणा हिन्‍दी/पंजाबी 05
तेलंगाना तेलगू/उर्दू 225
हिमांचल प्रदेश हिन्‍दी 55
अंडमान निकोबार हिन्‍दी/अंग्रेजी 10
जम्‍मू कश्‍मीर उर्दू/हिन्‍दी 16
पंजाब पंजाबी/हिन्‍दी 130
उड़ीसा उड़ि‍या 170
तमिलनाडु तमिल 355
सिक्किम नेपाली/अंग्रेजी 26
केरल मलयालम 270
पश्चिम बंगाल बंगाली/नेपाली 340
पुडुच्‍चेरी तमिल 07
गोवा कोंकणी 50
लक्ष्‍यद्वीप मलयालम 03
महाराष्‍ट्र मराठी 747
अरुणांचल प्रदेश अंग्रेजी 15
असम असमी/बंगाली/बोडो 258
मिजोरम मिजो 10
मणिपुर मणिपुरी 28
मेघालय अंग्रेजी/गारो/खासी 23
त्रिपुरा बंगाली/कोकबोरोक 10
नागालैण्‍ड अंग्रेजी 15
गुजरात गुजराती 335
कर्नाटक कन्‍नड़ 316
दमन और दीव गुजराती 04

⇒ राज्‍यों में कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी चेक करने के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करें- DOWNLOAD NOTIFICATION

एसबीआई क्‍लर्क भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करें | SBI Clerk Online Application 2022 Link

आवेदन करें (Apply Online) Click Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें (Notification) Download
SBI की ऑफीशियल वेबसाइट Click Here
Sarkari Result Go के टेलीग्राम चैनल से जुड़ें   Join Telegram
किसी प्रकार की सहायता या सुझाव के लिए ई मेल पर संपर्क करें admin@sarkariresultgo.com
SBI State Bank of India Junior Clerk Bharti 2022
State Bank Of India Junior Associate Clerk Recruitment 2022

इस आर्टिकल में आपने देखा- SBI Clerk 2022 recruitment, SBI Clerk 2022 Vacancy, SBI Clerk 2022 Notification, SBI Clerk Sarkari Result go, sbi.co.in Clerk Recruitment 2022, SBI Clerk recruitment Last Date to apply 2022, भारतीय स्‍टेट बैंक क्‍लर्क भर्ती 2022 । इसके अलावा भर्ती से संबंधित अन्‍य जानकारी को जल्‍द ही इसी आर्टिकल में सम्मिलित किया जाएगा इसलिए समय-समय पर आर्टिकल को चेक करते रहें।

 

सरकारी रिजल्‍ट गो पर अन्‍य- 

» अन्‍य नई सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए यहॉं क्लिक करें
» ऑनलाइन क्विज देने के लिए यहॉं क्लिक करें
» पाठ्य सामग्री प्राप्‍त करने और PDF के लिए यहॉं क्लिक करें
» पुराने प्रश्‍नपत्र डाउनलोड करने के लिए यहॉं क्लिक करें

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम